अक्टूबर, 2013 से पूर्व का विद्यालय

विद्यालय की बाहर से तस्वीर
विद्यालय की चाहर दीवार टूटी हुयी होने के कारण विद्यालय और सड़क में कोई अन्तर न था।

परिसर में ही टूटी हुयी चाहरदीवारी की ईंटे पड़ी थी।

विद्यालय के प्रांगण में एक छोटा हैण्डपम्प लगा था । जिसका पानी परिसर में ही भर जाता था । नमी होनें के कारण परिसर में सदैव घास जमी रहती थी।

पीछे के ओर से  विद्यालय 

दो बालिका तथा दो बालक शौचालय 


कक्षा 

फर्श में गढ्ढे

बाढ़ आने के कारण धसका हुआ फर्श

अध्यापन करते हुये शिक्षक श्री जितेन्द्र सिंह



कार्यालय में रखा खाद्यान 

कार्यालय में रखा किचिन का  सामान 

कक्षा में पीछे की ओर रखा शौचालाय का किवाड़, पुताई के ड्रम, ढोलक इत्यादि 

धसका हुआ फर्श 

कक्षा में रखे झाड़ू, किचिन के बर्तन  पट्टी 


बरामदा 


बाहर से रसोई 

चूल्हा 

रसोईघर में कंडे 

कैप्शन जोड़ें

फर्श की स्थिति 



बरामदे में लगी कक्षा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें