झूला

इस सत्र २०१८-२०१९  से विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में संचालित होना प्रारम्भ हुआ।  अंग्रेजी माध्यम की अवधारणा को प्रतिस्थापित करने के लिये विद्यालय में एक झूला (स्लाइड) लगवाने के सम्बन्ध में विचार बनाया गया।  चूँकि विद्यालय के अंदर स्थान नहीं था इसलिये ग्रामवासिओं से इस सम्बन्ध में चर्चा की गयी। श्री वीरेंद्र कुमार चक्की वालों ने विद्यालय से लगी हुयी जमीन जो  खाली पड़ी थी जिसका उपयोग ग्रामवासी गोबर डालने  और कंडे पाथने के लिये करते थे पर झूला लगाने का प्रस्ताव किया।श्री राम अवतार पाल आदि अन्य ग्रामीणों ने इसका खुले दिल से समर्थन किया और ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में उस भूमि के आधे हिस्से पर (जो खाली था) १० ट्राली मिट्टी डलवा कर उसको ऊँचा करवाया गया।  इसके बाद झूले की स्थापना के लिये नींव के रूप में २ फ़ीट गहरे गड्ढे खुदवा कर उस को RCC  से भरवाया गया। ट्रैक्टर से झूले के हिस्से को मंगवा कर उसे वहां स्थापित  किया गया। 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें