स्वतन्त्रता दिवस 2016

  स्वतन्त्रता दिवस पर सभी अध्यापकगण,  रसोइये, सफाईकर्मी, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य, ग्रामवासी, सभी नामांकित छात्र छात्रायें और उनके भाई बहन प्रातः ०७:३०  पर विद्यालय परिसर में एकत्र हुये। प्रभातफेरी के उपरान्त प्रधानाध्यापक महोदय ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के उपरान्त 
उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रगान गाया।छात्र छात्राओं ने नारे लगाये। राष्ट्रगीत तथा झण्डागीत भी गाया गया। प्रधानाध्यापक महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के संदेश को पढ़ कर सुनाया। तदोपरान्त शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार शर्मा जी ने छात्रों को आजादी के पूर्व अंग्रेजों के दमनकारी नीति एवं निर्दयी व्यवहार के विषय में बताया शिक्षक श्री अतुल कुमार जी ने छात्रों को आजादी के महत्व के विषय में बताते हुये कहा कि अब हम अपने देश में नियमों के अन्दर रहते हुये इच्छानुसार कार्य करने के लिये स्वतन्त्र है।
शिक्षक अतुल कुमार स्वंतन्त्रता दिवस  के महत्व के विषय में बताते हुये।
इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्रों ने कविता, कहानी, गीत इत्यादि प्रस्तुत किये।  छात्रों ने कविता, कहानी, गीत इत्यादि प्रस्तुत किये। 
बालिका नीतू व संध्या कविता पाठ करते हुये। 
उपस्थित छात्र छात्राये। 
बालिका निधि गीत सुनाते हुये। 
 पूजा व अदिति  गीत सुनाते हुये। 
श्री नरेन्द्र सिंह देशभक्ति गीत सुनते हुये।  
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह जी ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों तथा क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये।

प्रबंध समिति अध्य्क्ष बालकों को पुरस्कृत करते हुये। 








 उपस्थित बच्चों एवं ग्रामवासियों को बिस्किट का वितरण किया गया। बच्चों के जाने के बाद विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुयी। इसमें निःशुल्क ड्रेस वितरण हेतु क्रय समिति का गठन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें