विद्यालय में जुलाई माह के अंतिम कार्य दिवस ३० जुलाई को जून और जुलाई माह के जन्म दिनांक वाले बालक बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया। मध्यान्ह भोजन के उपरान्त सभी अध्यापक बालक बालिकाएं, रसोइया, आँगनबाड़ी कार्य कत्री इत्यादि सभी लोग अतिरिक्त कक्षा कक्ष मे एकत्र हुये। जिन बच्चों का जन्मदिवस मनाया जाना था, उनके नाम हरित पट पर अंकित किये गये।
एक बड़ी मेज पर केक सजाया गया, उस पर मोमबत्ती लगायीं गयीं। कक्षा पाँच की शिखा पुत्री राजपाल, कक्षा चार कि खुशबू सुमन, रीना, मीना कक्षा तीन की सोनी, रूपा, सोनम, शोभित कक्षा दो की कौशल, सुमित, विजय सिंह अनुराग तथा कक्षा एक की मालिनी, काजल को तिलक किया गया। उन्हें रंगीन टोपी पहनायी गयी। सबको जन्मदिवस समारोह के विषय में बताया गया। उन्होंने एक साथ मोमबत्तियां बुझायीं और केक काटा। करतल ध्वनि के साथ सभी ने एकसाथ जन्मदिवस गीत गाया।बच्चों ने एक दूसरे को केक खिलाया और शुभकामनायें दी।
इसके उपरान्त विद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दौड़ की प्रतियोगिता हुयी। जिसमें बालक वर्ग में कक्षा पांच से अभिषेक, बृजेश, अंकित, मोहित, अरविन्द, संध्या, गुड़िया,रेनू, रिचा और डॉली ने प्रतिभाग किया। बृजेश और रेनू को विजेता घोषित किया गया।
कक्षा चार से विकास, शिवम्, राहुल, श्याम, प्रवीन, रीना, सुमन, नीतू, वर्षा, खुशबु ने प्रतिभाग किया तथा प्रवीन व नीतू को विजेता घोषित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा तीन से गोविन्द, सुबोध, शोभित, शिवा, नीलेश, शिखा, सोनम, रुपा, कीर्ति, बबली, पूजा, सुरुचि व रुचिता ने प्रतिभाग किया तथा नीलेश व रुचिता को विजेता घोषित किया गया।
कक्षा दो से कौशल, हिमांशु, दीपेन्द्र, नरेन्द्र, हरिओम् पायल, सोनम, शीतला, दीपशिखा, रेवतीं ने प्रतिभाग किया तथा कौशल, सोनम को विजेता घोषित किया गया।
कक्षा एक से काजल, कुमकुम, प्रिया, स्वाति, आंशी ने प्रतिभाग किया तथा काजल को विजेता घोषित किया गया।
कक्षा दो से कौशल, हिमांशु, दीपेन्द्र, नरेन्द्र, हरिओम् पायल, सोनम, शीतला, दीपशिखा, रेवतीं ने प्रतिभाग किया तथा कौशल, सोनम को विजेता घोषित किया गया।
कक्षा एक से काजल, कुमकुम, प्रिया, स्वाति, आंशी ने प्रतिभाग किया तथा काजल को विजेता घोषित किया गया।

बोरा दौड़ प्रतिभागी पूर्ववत् रहे।
कक्षावार विजेता इस प्रकार रहे।
पंचम - मोहित, सन्ध्या।
चतुर्थ - विकास, नीतू।
तृतीय - नीलेश, रुचिता।
द्वितीय - कौशल, सोनम।
तीन टांग की दौड़
कक्षावार विजेता इस प्रकार रहे।
पंचम - अंकित, श्याम।
चतुर्थ - सुमन, कल्पना।
तृतीय - सुरुचि, रुचिता।
द्वितीय - अनुराग, कौशल।
जलेबी दौड़ -
प्रतिभागी पूर्ववत् रहे।
कक्षावार विजेता इस प्रकार रहे।
पंचम - रेनू।
चतुर्थ - रीना।
तृतीय - सुबोध।
एक व दो - हिमांशु।
कुर्सी दौड़- अभिषेक (पंचम) पूजा (तृतीय) खुशबू (चतुर्थ ) शीतला (द्वितीय) पुरुस्कार वितरण हेतु दिन स्वतंत्रता दिवस निर्धारित किया गया अन्त में सभी छात्र व ग्रामवासी प्रसन्नतापूर्वक अपने घर गये।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें