हाथों की स्वच्छता
आज दिनांक 06 अगस्त, 2016 दिन शनिवार को मध्यान्ह भोजन के उपरान्त विद्यालय में रंग भरांे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय हाथों की स्वच्छता पर निश्चित किया गया। कक्षा तीन, चार व पाँच के बालक, बालिकाओं का एक साथ बिठाकर उनको हाथो की धुलाई से सम्बन्धित कई प्रकार के रेखाचित्र वितरित किये गये। स0अ0 नेहा द्वारा बालकों की सही ढंग से रंग भरने के सम्बन्ध में बताया गया। स0अ0 श्री अतुल कुमार ने हाथों की सफाई के सम्बन्ध में बताते हुऐ कहा कि हमें भोजन करने से पूर्व, शौच जाने के बाद, बीमार व्यक्तियों छोटे बच्चों, ट्रैक्टर बैलगाड़ी यन्त्र आदि को छूने के बाद अवश्य हाथ धोने चहिये।
स0अ0 श्री बृजेश कुमार ने उन्हे हाथ धोने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया।
प्रधानध्यापक ने जी उन्हें स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित करते हये कहा कि हमे अपने हाथ ही नहीं अपने पूरे शरीर को साफ रखना चाहिये। और अपनें घर तथा उसके आस पास भी स्वच्छता रखनी चाहिये।
बालकों को रंग भरने के लिऐ 20 मिनट का समय दिया गया। उन्होने बड़ी लगन व मेहनत से दिये गये चित्रों में रंग भरें। अन्त में सभी के रंग हुये चित्र एकत्र कर लिये गये। स0अ0 ममता पाल, व नेहा, तथा आँगनबाड़ी कार्यकत्री ममता पाल ने प्रत्येक कक्षा से तथा प्रत्येक प्रकार के एक रंगे हुये चित्र को चुना तथा सभी के समक्ष बालक बालिकाओं को विजेता घोषित किये गये।
परिणाम इस प्रकार रहे।
कक्षा पंचम - ब्रजेश पाल, रेनू यादव, सन्ध्या पाल।
कक्षा चतुर्थ - वर्षा सक्सेना, राखी सक्सेना, शिखा पाल।
कक्षा तृतीय - सुरुचि, रुचिता, करन सक्सेना।
अन्त में सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।